Los Angeles Wildfires: 10 हजार इमारतें खाक, सर्दी के मौसम में लॉस एंजिलेस के जंगलों में क्यों धधक रही आग ?

0

Los Angeles Wildfires:  11 व्यक्तियों  की मौत  10 हजार इमारतें खाक, सर्दी के मौसम में लॉस एंजिलेस के जंगलों में क्यों धधक रही आग?



Los Angeles California wildfire News: अमेरिका के     दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस में लगी जंगल की आग विकराल होती जा रही है। जंगल से शुरू होकर आग की लपटों ने रिहायशी .  इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हालात यह हैं कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 हजार से ज्यादा इमारतें खाक हो गई हैं। लॉस एंजिल्स में रहने वाले करीब 179000 लोगो को अपना घर खाली करने को कहा गया है।लोग जो कुछ उठाकर घर से निकल सकते हैं, निकल रहे हैं।



Los Angeles Wildfires News: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस में लगी विनाशकारी आग में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। आग ने हजारों घरों और बिजनेस को भी राख में बदल दिया है, जबकि फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी में रहने वाले करीब 1,79,000 लोगों को अपना घरबार खाली करने को कहा गया है। लोग जो कुछ उठाकर घर से निकल सकते हैं, निकल रहे हैं। इसके अलावा दो लाख लोगों को भी वॉर्निंग दी गई है कि उन्हें भी जल्द ही अपना घर खाली करना पड़ सकता है। आखिर सर्दी के मौसम में जंगल में आग कैसे लगी और फैली, 80 घंटे के बाद भी अमेरिका इसे बुझा क्यों नहीं 




                 



कैसे लगी आग ? 

जंगलों में फैली ये आग मंगलवार सुबह सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी। ये इलाका उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजेलिस में पड़ता है। लेकिन महज़ 10 एकड़ के इलाके में लगी आग चंद घंटों के अंदर 2900 एकड़ के दायरे में फैल गई। शहर के ऊपर धुएं के गुबार छाने लगा है। अब ये आग कई एकड़ में फैल गई है और कैलिफ़ॉर्निया के इतिहास में इसे सबसे विनाशकारी बताया जा रहा है।






Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)